सिमडेगा, सितम्बर 26 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुकव्रार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन एमओआईसी डॉ दिलीप कुमार बेहरा ने किया। शिविर में 22 लोगो के द्वारा रक्त दान किया गया। मौके पर डॉ दिलीप बेहरा ने कहा कि रक्तदान शिविर स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने शिविर में रक्त दान करने वाले व्यक्तियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रूप से रक्त दान करना चाहिए। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...