रांची, मई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा रांची में- स्वास्थ्य सेवा के लिए ट्रांसलेशनल बायोइंजीनियरिंग में अग्रिम पंक्तियां, विषय पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य तकनीक और अनुसंधान, में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। आईआईटी खड़गपुर के प्रो सॉमेन दास ने- ऑर्गन ऑन ए चिप और लैब ऑन ए चिप, तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पशु ट्रायल और आधुनिक व्यक्तिगत चिकित्सकीय देखभाल को रिप्लेस करने में इन तकनीकों की क्षमता पर बात की। मियाजाकी यूनिवर्सिटी, जापान के प्रो हरीश कुमार ने रीजनरेटिव मेडिसिन में पॉलीमेरिक नैनोमटीरियल्स की क्षमता और चुनौतियों पर विचार व्यक्त किया। साथ ही, घाव भरने में इनके अनुप्रयोग को बताया। प्रो अतुल गोयल (सीडीआरआई, लखनऊ), ने बायोडीग्रेडेबल बोन इम्प्लान्ट पर चर्चा की। प्...