अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढनपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के महामारी विशेषज्ञ डॉ.जावेद अख्तर सिद्दीकी ने अध्यापकों को संक्रामक बीमारियों की जानकारी देकर बचाव के प्रति जागरूक किया। कहा कि बच्चों को स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जानकारी दी जानी चाहिए। मलेरिया इंस्पेक्टर सुयश कुमार व देवेश राय ने अध्यापकों को मच्छरों की रोकथाम व डेंगू, मलेरिया से बचाव की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...