हापुड़, फरवरी 27 -- बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीम ने कई स्कूलों का दौरा कर एहतियात बरतने को लेकर जरूरी नसीहत दी। इन दिनों मौसम में बड़ी तेजी से बदलाव हो रहा है, क्योंकि दिन और रात के तापमान में बड़ी भिन्नता चल रही है। इसी कारण से कई तरह की बीमारियां बच्चों को अपनी गिरफ्त में जकड़ रही हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ.अमित बैसला के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों का दौरा किया। स्कूली बच्चों को मौसम में हो रहे बदलाव से फैल रहीं बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। गांव बुकलाना और भगवानपुर में मिड डे मील से जुड़ी खाद्य सामग्री के साथ ही साफ सफाई को बड़ी बारीकी से परखा गया। बच्चों की पढ़ाई के दौरान बाहरी लोगों के स्कूल में आने जाने के साथ ही व्यवस्थाओं में त्रुटि पाए जाने पर नाराजगी जताते...