रामपुर, अगस्त 12 -- स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्म के कर्मचारी, मुर्गियों को नष्ट वाली लेबर एवं परिजनों समेत करीब 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। साथ ही उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई हैं। चिकित्साधीक्षक डा. अजीज हसन अंसारी ने बताया कि सोमवार की उनकी निगरानी में स्वास्थ्य टीम पोल्ट्री फार्म पहुंची। जहां पर टीम द्वारा 80 लोगों की जांच कर सैंपलिंग की गई। साथ ही सभी लोगों को दवाइयां भी वितरित की गई हैं। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की जांच की गई है। उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है, तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल पहुंचे। अगर जांच में कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें क्वारनटाइन किया जाएगा। वहीं सुरक्षा को लेकर सीएचसी में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। कहा कि सभ...