एटा, नवम्बर 20 -- ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव तिगरा, मानिकपुरा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग पहुंची। टीमों ने गांव में 170 सर्दी, जुकाम, बुखार रोगियों की जांच कराकर इलाज किया। टीम ने गांव मानिकपुरा में मिले चिकन पॉक्स चाचा-भतीजी की जांच कर उपचार देने का काम किया है। सीएचसी जैथरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को गांव तिगरा, मानिकपुरा में स्वास्थ्य की अलग-अलग टीम भेजी। दोनों गांव में स्वास्थ्य टीम ने गांव में बुखार, सर्दी, जुकाम, खाज-खुजली के 170 के रोगियों का इलाज किया, जिसमें मानिकपुरा में 10 और तिगरा में 70 मरीज देखे गये हैं। टीम ने गांव मानिकपुरा में चिकन पॉक्स रोगी सुरजीत पुत्र शीशराम, सृष्टि पुत्री रंजीत की भी जांच की। जांच में दोनों के शरीर पर चिकन पॉक्स के दाने दिखायी दिये। दोनों म...