रामपुर, नवम्बर 19 -- नोडल अधिकारी क्वेक्स डाक्टर देवेश चौधरी द्वारा तेरह नम्बम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकरण न होने पर पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित एक अस्पताल को सील किया गया था। सोमवार को पुनः निरीक्षण पर सील खुली पाई जाने पर टीम द्वारा पुनः अस्पताल को सील किया गया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। मालूम हो कि 13 नवंबर को डाक खाने बाली गली में पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित अस्पताल का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग से आये नोडल अधिकारी क्वेक्स डाक्टर देवेश चौधरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान डाक्टर और स्टाफ सभी मौके से फरार हो गए थे। इस अस्पताल का मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकरण में होने के कारण अस्पताल के चार कक्षाओं को सील कर दिया गया था। अस्पताल संचा...