लखनऊ, मई 1 -- ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे छह अस्पतालों पर सीएमओ की टीम ने छापेमारी की। बिना पंजीकरण के इन अस्पतालों मरीजों का इलाज बिना डॉक्टर फार्मासिस्ट व अप्रशिक्षित स्टाफ के भरोसे चल रहा था। छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। तीन अस्पताल संचालक ताला डालकर फरार हो गए। टीम ने छह अस्पतालों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। नर्सिंग होम के नोडल डॉ. एपी सिंह के पास काकोरी के छह अस्पताल बिना पंजीकरण संचालित होने की शिकायत मिली थी। सीएमओ ऑफिस से डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने छह अस्पतालों में छापेमारी की। सतीश पॉली क्लीनिक में चार बेड पर मरीज भर्ती मिले पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। फार्मासिस्ट सतीश मरीजों का इलाज कर रहा था। टीम ने अस्पताल का पंजीकरण, फायर, पालुशन और बायोमेडिकल वेस्ट की एनओसी मांगे तो संचालक ...