बदायूं, अगस्त 11 -- बदायूं में बाढ़ कहर चल रहा है दर्जनों गांव बाढ़ में फंसे हुए हैं। ऐसे में लोगों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं। सर्दी, बुखार सहित संक्रामक रोगों ने बाढ़ पीड़ितों को घेर लिया है। इसके चलेत डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देशन पर सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा की ओर से जनपद की तीन तहसील दातागंज, सदर, सहसवान की तहसीलों के बाढ़ प्रभावित गांव में कैंप लगाकर उपचार दिया जा रहा है। रविवार को दातागंज तहसील के सात गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उपचार दिया है। यहां के अलावा सदर तहसील के चार गांव में कादरचौक की टीम व उझानी की टीम ने कैंप लगाकर उपचार दिया है। इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त ग्राम वीर सहाय नगला सहसवान में सीएचसी सहसवान की चिकित्सीय टीम द्वारा कैंप लगाकर उपचार दिया है। सहसवान की हेल्थ टीम के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र ग्...