नोएडा, अप्रैल 18 -- ग्रेटर नोएडा। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को रैली का आयोजन किया गया। पोषण रैली का मुख्य उद्देश्य समुदाय में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाना एवं सुपोषित भारत की दिशा में जनभागीदारी सुनिश्चित करना था। रैली के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण के महत्व, संतुलित आहार, स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत और बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल से संबंधित नारों और पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिए। रैली विभिन्न मोहल्लों एवं प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोषण पखवाड़ा के आगामी दिनों में भी विभिन्न गतिविधियां जैसे पोषण प्रतियोगिता, गृह भ्रमण, स्वस्थ भोजन प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...