चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। 7 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चक्रधरपुर मधुसूदन स्कूल के समीप श्रीमुखो साहू भवन में देवकमल एवम देवनिका हॉस्पिटल्स रांची, भगेरिया फांडेशन एवं कोड़ाह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। इसे लेकर शनिवार को चक्रधरपुर गायत्री कुंज भगेरिया फार्म हाउस में रांची के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनंत सिन्हा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी में खास तौर से कटे होठ तालू, जलने (बर्निंग) के बाद जो विकृति होती है एवं हाथी पैर जैसे कठिन रोगियों की जांच की जाएगी। इसके अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम भी इस शिविर में रोगियों का इलाज करेंगे। शिविर की समाप्...