प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2025-26 के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने कहा कि बदलते दौर में चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग और नवाचार अपनाए जा रहे हैं। समय के अनुरूप नर्सिंग छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में हाथ बढ़ाना चाहिए। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि नर्सिंग पेशा तभी सार्थक होती है, जब स्वास्थ्य की भावना पैदा कर मरीजों की देखभाल में संतुष्टि हो। नर्सिंग पेशे के लिए समर्पण...