सहारनपुर, अगस्त 20 -- सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी (रजि.) के प्रताप मार्केट स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को कैमिकल युक्त उत्पादों से बचने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया। मोहन सिंह अहलूवालिया ने कहा कि संतुलित जीवनशैली से न केवल उम्र बढ़ाई जा सकती है, बल्कि बीमारियों से भी बचाव संभव है। संस्था के संस्थापक केएल अरोड़ा ने भी मिलावट रहित जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए किसानों और ग्वालों से सीधे उत्पाद खरीदने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आरके जैन, सुरेंद्र शर्मा, सीपी छाबड़ा, सुभाष चंद, अंकुर उपाध्याय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...