पाकुड़, मई 30 -- पाकुड़िया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के फुलझिंझरी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत गुरुवार को आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से बच्चों सहित आम जनों हेतु स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 70 बच्चों सहित दर्जनों आम लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवाओं का वितरण किया। इस दौरान जरुरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। साथ ही बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सलाह दिया गया। डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य प्रौद्योगिकी एवं परंपरा के मिश्रण के साथ महिलाओं एवं बच्चों के बीच स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार के प्रचलन को बढ़ावा देना है। मौके पर सहायक मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य रहने को लेकर नियमित योग व्यायाम एवं योगा...