अररिया, अप्रैल 21 -- तेरापंथ भवन में लगा एक दिवसीय हेल्थ कैम्प तेरापंथ युवक परिषद ने किया आयोजन हेल्थ कैम्प लोगों को स्वास्थ्य के प्रति करता है जागरूक: डॉ. यादव फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस मौके पर कृपा हेल्थ केयर सेंटर की चिकित्सक किरण यादव के सहयोग से मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन स्थानीय सभाध्यक्ष महेन्द्र बैद व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जप मंगल पाठ के स्मरण के साथ की गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 60 से ज्यादा मरीजों क...