लातेहार, सितम्बर 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लातेहार शाखा एवं सुहागिन देवी आरोग्य मिशन करकट लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में सुरेंद्र बिहार नर्सिंग होम में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय जांच शिविर एवं तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शाखा लातेहार की प्रशासिका बीके अमृता के नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला में दुमका मेडिकल कॉलेज के डॉ. पीयूष रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन के बिना स्वस्थ मन की कल्पना नहीं की जा सकती। सात्विक एवं शाकाहारी आहार के साथ स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। उन्होंने यह भी बताया कि जीवन की कठिन परिस्थितियों में स्वयं को मजबूत रखने के लिए ईश्वर पर निश्चय बढ़ाना आवश्यक है। इस अवसर पर रांची के प्रसिद्ध हृदय रोग...