हाजीपुर, जुलाई 31 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्वावधान में स्थानीय कर्णपुरा दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय दास की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने विद्यालय के करीब 350 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों का नेत्र, दंत, स्वाद जांच समेत जन्मजात रोग के पहचान के लिए स्क्रीनिंग किया गया। स्वास्थ्य के दौरान आवश्यकतानुसार बच्चों के बीच दवा का वितरण किया गया। स्कूल के प्राचार्य निलांजनी करमाकर ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों को हाईजीन, हैंड वांश के तरीकों के साथ पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. शाइस्ता, डॉ. अशो...