देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)नई दिल्ली के सौजन्य से डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी एवं डिपार्टमेंट ऑफ सीएफएम एम्स देवघर द्वारा एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में बुधवार को यूएचएस प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं का कान एवं मुख स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही लार परीक्षण भी किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए ईएनटी एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी एम्स देवघर डॉ.केएसबीएस कृष्णा सासंका ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर के कुल 288 छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई और ईएनटी की गहन जाच की गई। उन्हो...