गिरडीह, फरवरी 1 -- गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन और श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा एक स्वास्थ्य जांच एवं सीपीआर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन शनिवार को गिरिडीह में किया गया। जिसमें 270 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में जया प्रभा सुपर स्पेशलिस्ट मेदांता, पटना से आए डॉ किशोर झुनझुनवाला, डॉ आशीष सप्रे, डॉ विकास बंसल, डॉ राहुल कुमार एवं डॉ रवि कुमार द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों के ब्लड प्रेशर व शुगर लेबल की जांच की गई। साथ ही लगभग 70 लोगों का ईसीजी भी किया गया। इसके अलावा मेदांता हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित लोगों को सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसके लक्षण को कैसे पहचानें एवं उस...