प्रयागराज, सितम्बर 18 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ विमेन स्टडीज एवं गवर्नमेंट आयुर्वेद अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ। डॉ. अर्पिता सी. राज ने 'नेचुरल एवं आयुर्वेद उपाय से करें स्किन केयर विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने नीम, हल्दी, एलोवेरा और चंदन के उपयोग पर जोर दिया। शिविर में बीएमडी मशीन से कैल्शियम और हीमोग्लोबिन की जांच की गई, जिससे 200 छात्राएं लाभान्वित हुईं। इस अवसर पर डॉ. अंजलि, डॉ. नूरी फातिमा आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...