गिरडीह, जून 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बाबा जगनाथ मंदिर देवपहाड़ी के प्रांगण में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह एवं सीएचओ शुभम पूरी के नेतृत्व में शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य उपचार किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि गर्मी एवं बरसात के मौसम में कई प्रकार के मौसमी बीमारी फैलने का की आशंका बनी रहती है। जिसके संक्रमण के लक्षण के शुरुआत में ही समय पर उपचार हो जाने से वैसे रोगियों को लाभ मिल जाता है। शिविर में सर्दी-जुकाम, बुखार समेत शिशु बच्चों में होनेवाले मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उपयुक्त दवाइयां दी गई। मौके पर एएनएम ममता कुमारी, राखी कुमारी, सहिया रेणू कुमारी, पुष्पा देवी...