बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बेगूसराय। वीपीएस कंप्यूटर की ओर से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत शनिवार को डॉ. श्री कृष्ण सिंह कॉम्प्लेक्स कचहरी रोड स्थित जिला परिषद शाखा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डॉ. शाहनवाज आलम, मो. मुनीर इदरीस (जिला कॉर्डिनेटर)और मोहम्मद तज़ीम उद्दीन द्वारा रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान लगभग 150 डिग्री एवं डिप्लोमा के छात्रों ने सेवाओं का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव अपनाने की सलाह दी। वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने बताया कि संस्थान हमेशा जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और आगे भी इसे जारी रखेगा। मौके ...