रांची, नवम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। संकल्प अस्पताल, बरियातू में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 135 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराई। सबसे अधिक संख्या ईएनटी (कान, नाक, गला) और जनरल मेडिसिन के मरीजों की थी। चिकित्सकों ने दो मरीजों में कैंसर की पहचान की। एक में ओरल और दूसरे में ब्रेस्ट कैंसर होने की पुष्टि हुई। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शालिनी झा ने बताया कि शिविर में आए मरीजों की आवश्यक जांचें की गईं और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...