रिषिकेष, जून 22 -- पैथ केयर लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से रविवार को ऐश्वर्या चाइल्ड हेल्थ क्लीनिक रानीपोखरी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 124 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और 62 लोगों के खून की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी और राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल ने किया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह अच्छा कार्य है। ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायक होते हैं। ग्रामीण छेत्रों मे इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का होना छेत्र के चौमुखी विकास का आधार बनेगा। लैब के निदेशक यशवंत सिंह राणा पैथ ने बताया कि केयर लैब द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों की जाँचे निशुल्क की जाती हैं। जिससे गरीब और असहाय लोगों की मदद हो रही है। कार्यक्रम मे...