सिमडेगा, नवम्बर 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर गुरुवार को ठेठईटांगर के घोड़ीटोली गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ नेहा तिर्की के द्वारा 115 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। बताया गया कि कैंप में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गठिया, स्नायुवेधन, मांसपेशी, तंत्रिका, गर्दन, पीठ एवं अन्य अंगो के होने वाले दर्द के मरीज काफी संख्या में उपचार के लिए पहुचे, जिन्हें उचित स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श मरीजो को दिया गया। उन्होंने प्रतिदिन योगा को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर सहिया दीदी बालमति देवी, सुषमा केरकेट्टा, विनिता केरकेट्टा,एसथेर केरकेट्टा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...