गोपालगंज, मई 12 -- गोपालगंज। शहर के जादोपुर रोड स्थित डिवाइन ऑर्थोपेडिक क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें डॉ. देवता सिंह व डॉ. सत्यम मोहन ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आए 100 मरीजों का इलाज किया। इन्हें उचित सलाह दी और उपलब्ध दवा वितरित की। शिविर में हड्डी व नस, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट दर्द व अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक कुसुम देवी, सदानंद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, शिवशंकर सिंह, हेमंत पाठक, अनिकेत सिंह, डॉ. जीएम झा, डॉ. एम हक, डॉ. जमालुद्दीन, डॉ. मंकेश्वर, सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता मो. शमीम, परमात्मा सिंह व बालमुकुंद सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...