भभुआ, सितम्बर 19 -- (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शुक्रवार को आयोजित जांच शिविर में कई रोग के विशेषज्ञ नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन विशेषज्ञ समेत कुल सात डॉक्टरों को मौजूद होना था। मगर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित किए गए इस शिविर में महज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत, ईएनटी (नाक, कान, गला) रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामा कांत प्रसाद तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार सिंह हीं उपस्थित होकर संबंधित मरीजों की जांच करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक परामर्श दिए। जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कनक लता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार प्रकाश, नेत्र रो...