लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- गोला डिपो में विशेष जांच शिविर लगाया गया। इसमें चालक परिचालकों के साथ 122 लोगों की जांच हुई। जांच में दो लोगों में हेपेटाइटिस बी,एक सिफीलिस का रोगी निकला है। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि गोला डिपो में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।शिविर में एचआईवी, सिफीलिस, हेपेटाइटिस-बी (एचबीएसएजी), हेपेटाइटिस-सी (एचसीवी) तथा टीबी (क्षय रोग) की जांच(स्क्रीनिंग )की गई। जांच रिपोर्ट में हेपेटाइटिस-बी (एचबीएसएजी) के दो मामले निकले। सिफीलिस का एक मामला रिएक्टिव पाया गया। एचआईवी का कोई भी मामला नहीं मिला। टीबी की जांच में 37 लोगों का एक्स-रे किया गया। नौ लोगों के स्पुटम (बलगम) की जांच कराई गई। इसके साथ 80 लोगों की आंखों की जांच भी की गई। शिविर में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कर्मचारियों को जांचों के महत्व के बारे में जानकारी ...