साहिबगंज, अगस्त 29 -- बोरियो। सीएचसी के देवपहाड़ स्वास्थ्य केंद्र के आदिम जनजाति पहाड़िया गांव ईंचाटाड़ में मलेरिया से पीड़ित की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया। सीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ईंचाटाड़ व करमाटाड़ पहाड़िया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। ईंचाटाड़ में तीन लोग मलेरिया पीड़ित पाए गए। रोगियों को मलेरिया की दवा दी गई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि ईंचाटाड़ व करमाटांड़ में लोगों को गांव में कैम्प लगाकर मलेरिया व कालाजार के लक्षण व उपचार की जानकारी दी गई। मौके पर डॉ बिनोद कुमार, बीपीएम विष्णु भगत, एमटीएस मनोहर कुमार, एएनएम, एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गोड़, संजय कुमार, बिमल ओझा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...