भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पटल बाबू रोड स्थित डॉ. डीपी सिंह के क्लीनिक पर रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आईएमए भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सरला, डॉ. संकेत राज, डॉ. सौरभ तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद आरोग्यम इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार, फिजिशियन डॉ. आरपी जायसवाल, डॉ. मनीष कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार निराला, दंत चिकित्सक डॉ. ऋचा आंगिक ने हड्डी, शिशु रोग, आंख, कान व गला रोग, मानसिक रोग समेत अन्य रोगो के मरीजों के सेहत की जांच करते हुए उन्हें जरूरत के अनुसार निशुल्क दवा दी। इन मरीजों में से 86 मरीजों में हाईपरटेंशन, 24 मरीज में शुगर, 26 मरीजों ...