लखीसराय, मार्च 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के स्थानीय शाखा के सहयोग से शुक्रवार को जिला कारागार में जेलर प्रमोद पासवान के अध्यक्षता में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेल में बंद कुल 121 महिला/पुरुष बंदी का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच शिविर का नेतृत्व कर रहे जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीपीएम अरविंद कुमार राय ने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं सीएस डॉ बीपी सिन्हा के निर्देश के आलोक में मण्डल कारा के सभी संसीमित बंदियों का एचआईवी एवं सिफिलिस जांच किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई एचआईवी एवं सिफिलिस की रोकथाम के लिए कृत संकल्पित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जेल के सभी बंदियों का शत प्रतिशत स्वास्थ्य जांच किया ...