पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति एवं अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में सीएमओ डॉ.आलोक कुमार के निर्देशन में 12 नवम्बर को होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में छात्राओं को जागरूक किया गया। मैनेजर हर्ष रे ने छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यह रोग असावधानी, गलत धारणाओं और जानकारी की कमी के कारण फैलता है। उन्होंने एड्स के संक्रमण के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन एवं संयोजन डॉ. बरखा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...