गोड्डा, मई 22 -- गोड्डा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित गोड्डा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा गोड्डा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुल 72 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया । इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हीमोग्लोबिन जांच, एएनसी, आई स्क्रीनिंग, ब्रेस्ट कैंसर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग,ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन की जानकारी, पर्सनल हाइजीन, एनवायरमेंट हाइजीन, डाइट काउंसलिंग, आदि के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ ही आभा ( आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट)कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाए गए । इस शिविर में नर्स अर्चना कुमारी, एएनएम पुष्पा कुमारी, रीना कुमारी, जुली कुमारी, अराधना कुमारी, सोनम कुमारी के द्वारा आम जनों को स्वास्थ्य जांच किया गया । आईईसी कॉर्नर के माध्यम से राष्ट्...