हरदोई, नवम्बर 21 -- बेहंदर। असही रोड स्थित एक मेमोरियल स्कूल छात्रों में एनीमिया की जांच, जागरूकता और उसके उपचार के उद्देश्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर डॉ.भानु की अध्यक्ष्ता में आयोजन किया गया। छात्रों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें एनीमिया से संबंधित लक्षणों की पहचान की गई और उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य सुधार के लिए छात्रों को मोरिंगा कैप्सूल, एल्बेंडाज़ोल टैबलेट्स व आयरन टैबलेट, पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु केले वितरित किए गए। प्रधानाचार्य विजय त्रिवेदी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...