अररिया, अक्टूबर 11 -- अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव में स्वास्थ्य समस्याओं या विकलांगता के आधार पर निर्वाचन कार्यों से मुक्ति चाहने वाले कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए डीएम के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान और मतगणना के लिए नियुक्त किए गए वैसे कर्मी, जिन्होंने स्वयं के दिव्यांगता या स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने के लिए आवेदन दिया है, के स्वास्थ्य की के स्वास्थ्य जांच केलिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। ये जांच जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में 17 से 19 अक्तूबर तक चलेगी। आवेदकों से कहा गया है कि वे मेडिकल बोर्ड के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर आवश्यक दस्तावेज साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहना ...