महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। स्कालर्स एकेडमी आनंदनगर में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई। स्कालर्स एकेडमी व केएमसी लाइन केयर के तत्वावधान में आयोजित शिविर में अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच के बाद स्कालर लाइफ केयर हेल्थ कार्ड वितरण किया गया। प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शयनी शाहा की देखरेख में आयोजित शिविर में डॉ. एमए खान, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत जायसवाल, डॉ. अरहम खान,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एजाज खान और डॉ. सिराज खान ने विद्यार्थियों सहित 500 अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच की। मेडिकल टीम ने दवा वितरण किया। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों में स्कालर लाइफ केयर हेल्थ कार्ड वितरित किया। कहा कि हेल्थ कार्ड से परिवार के सभी सदस्या पूरे वर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। इतना ही नही हेल्थ कार्ड से केएमसी लाइफ...