गाजीपुर, जुलाई 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। नंदगंज क्षेत्र के ग्राम सभा चौरा में रविवार को नि:शुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर जेपी हॉस्पिटल एवं अथर्व इंफर्टिनीटी सेंटर, फरीदपुर, वाराणसी की ओर से आयोजित किया गया। इसमें मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया। प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, बीएचयू एवं अन्य चिकीत्सक ने स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए परामर्श दिया। कुल 78 मरीजों में सर्वाधिक 37 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई। वहीं 14 महिलाओं में पीसीओडी, 8 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 12 मरीजों में ल्यूकोरिया, कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं मिली। चिकित्सकों ने परामर्श के...