सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोगी हितधारक मंच न केवल स्वास्थ्य प्रणाली का एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरा है, बल्कि यह मंच समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। लिहाज़ा यह कहना उचित होगा कि फाइलेरिया मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने जिले के हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के बाद भी वेक्टर जनित रोगों के बढ़ने की संभावनाएं बनी रहतीं है, इसलिए मलेरिया, डेंगू व अन्य वेक्टर रोगों के बारे में लोगों क़ो जागरूक किया जाना बेहद जर...