फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत मेवला महाराजपुर यूएचसी में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान पर विशेष कार्यक्रम और आयुष विभाग द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह अभियान महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पोषण संबंधी परामर्श दिया जाएगा। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार पर विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि मातृ वंदना योजना के तहत अब तक करोड़ों महिलाओं को सीधी आर्थिक मदद मिली है, जिससे पोषण और ...