लखीमपुरखीरी, जून 23 -- सनशाइन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा नें लन्दनपुर ग्रंट के ग्राम बाबागंज में एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप में तीन सौ मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर,यूरिक एसिड, नसों व फिजियोथैरेपी की जांचे की गई। स्वास्थ्य कैम्प में आसपास के कई गांवों के जरूरतमंदों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।सनशाइन हॉस्पिटल परिवार इसके पहले भी लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत, बरेली क्षेत्र में तमाम निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर हजारों लोगों को दवाएं व जांच कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचा चुके हैं। शिविर में सियाराम वर्मा, अरुण वर्मा, रमाकांत वर्मा, प्रदीप वर्मा, कुलदीप वर्मा व हॉस्पिटल स्टाफ व स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...