महाराजगंज, सितम्बर 27 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी फरेंदा में अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान मरीजों का जांच-इलाज किया गया और आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। अतिथियों का आभार ज्ञापन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंग्रेश सिंह ने किया। कैंप में 640 मरीज का पंजीकरण किया गया। अन्नदाता निवारण समिति की तरफ से पांच रोगियों को मुक्त चश्मा वितरित किया गया। काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किशोरियों को सेनेटरी पैड दिया गया। इस दौरान डीआर आरबी राम, डॉ. शाश्वत सेन गुप्ता, डॉ. विशाल चतुर्वेदी, डॉ. याकूब अली, डॉ. वाचस्पति पांडे, डॉ. प्रज्ञा सिंह, चीफ ...