पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पूरनपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमांत गांव गभिया सहराई महराजपुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जांच के दौरान यहां पर दो मलेरिया से ग्रसित मरीज पाए गए। उनको दवा देने के साथ ही परिवार के अन्य लोगों की भी जांच पड़ताल की गई। बारिश का मौसम समाप्त होने और मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार गांव में कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सीमांत गांव गभिया सहराई महराजपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शामिल चिकित्सक डॉ आकाश ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान दो लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इस पर उनको दवा देकर घर भेज दिया गया। इसके साथ ही परिवार के अन्य लोगों की भी जांच क...