एटा, अगस्त 20 -- ह्यूमन राइट्स वाच सोसाइटी और राष्ट्रीय जागरूक जन समिति की ओर से रागिनी गुप्ता की जयंती पर निशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 350 से अधिक लोगों ने कैंप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीडीओ डा. नागेंद्र नारायण मिश्र ने किया। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रजनी पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश वशिष्ठ, डॉ. संजीव पांडेय एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने रागिनी गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉ. ऋचा अग्रवाल, हेमलता गुप्ता डॉ.सारिका पुंढ़ीर,बेबी शर्मा बीना दीक्षित निधि गुप्ता, प्रीति सिंघल, प्रीति कौर, श्वेता गुप्ता, गीता गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। एमजी कॉन्वेंट स्कूल, एमजी इंटरनेशनल स्कूल के शैक्षणिक स्टाफ ने व्यव...