मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने गुरुवार को कावड़ यात्रा पर्व 2025 के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कांवड़ मेले मे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया सदर ब्लॉक के माखियाली व बागोवाली, बघरा ब्लाक में निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा 2025 में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में ड्यूटी कर रहे विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवाभाव व कर्तव्यबोध के साथ अपनी कावड़ ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कदम से कदम मिलाकर चले तथा कांवड़ियों से उनका हाल-चाल जाना। सीएमओ कार्यालय के बाहर लगे शिविर में कांवड़ियों को केले, पानी आदि खाद्य सामग्...