रामगढ़, सितम्बर 2 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गिरिजा इंस्टीच्यूट ऑफ़ नर्सिंग में सोमवार को पौष्टिक आहार दिवस का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। साथ ही स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व पर जागरूकता फैलायी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक पाक-पकवान बनाया गया। जिसमें छात्रों ने संतुलित आहार मधुमेह रोगियों के लिए आहार, उच्च रक्तचाप रोगियों के लिए आहार तरल आहार, नरम आहार बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संतुलित आहार ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। विशेषकर नर्सिंग एवं स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के लिए यह दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर प...