रांची, मई 29 -- रांची। संवाददाता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की ओर से आयोजित वर्चुअल बैठक में डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। डॉ इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य की सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति और आदिवासी बहुलता को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष पैकेज दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने रांची में एम्स की स्थापना, पांच नए मेडिकल कॉलेज और एक मेडिकल सिटी की मांग भी दोहराया। उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि झारखंड में 1170 पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और स्वास्थ्य विभाग तेजी से कार्य कर रहा है, ताकि दूर-द...