चित्रकूट, सितम्बर 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। सदर तहसील कर्वी के छेछरिहा बुजुर्ग में इतिहासकार शिक्षक डा संग्राम सिंह के बेटे स्मृतिशेष सूर्यांश सिंह के जन्मदिवस की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में छेछरिहा बुजुर्ग के अलावा आसपास के गांवों छेछरिहा खुर्द, बालापुर, आनंदपुर, अमरपुर, भाभा, ब्यूर आदि 265 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इन सभी का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में अधिकतर चिकित्सक प्रयागराज के विभिन्न अस्पतालों से आए हुए थे। शिविर के दौरान उपनिबंधक राजेश कुमार ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुनीत व पावन कार्य है। मानव का स्वास्थ्य व शिक्षा से अटूट संबंध है। स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक रहना चाहिए। बासी सिद्धार्थ नगर में तैनात एसडीएम चंद्रभान सिंह ने कहा कि वह खुद कै...