बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय शहर के सर्वोदय नगर में स्थित योग संस्थान में जिला प्रशासन की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से प्रत्येक दिन योग करना चाहिए। योग के माध्यम से भी हम बहुत सारे स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं। मौके पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार, नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, समादेष्टा बीएमपी-19 नवजोत सिमी, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अपर समाहर्ता, डीटीओ, जिला खेल अधिकारी आदि थे। वहीं गांधी स्टेडियम बेगूसराय में योग कार्यक्रम में योग शिक्षक की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग सिखाया गया। इसी प्रकार जिले की सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वचछ बिहार अ...