संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। बाजार में बिक रही हल्दी भी शुद्ध नहीं है। चने के बेसन में भी पूरी तरह से मिलावट है। प्रदेश स्तरीय लैब ने जो रिपोर्ट दिया है, उसे देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। अब बिक्री करने वाले दुकानदार व फर्म के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फरवरी माह में धनघटा से हल्दी का नमूना संकलित किया गया था। वहीं से चने के बेसन का भी एक नमूना सील किया गया था। जो हल्दी पूरी तरह से सड़ चुका था, उसी को पीस कर पीला रंग मिलाकर बेंचा जा रहा था। इस प्रकार के नमूने स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक हैं। इस प्रकार की हल्दी का प्रयोग लगातार करने से कई प्रकार की बिमारी होने के साथ- साथ लीवर और किडनी पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। दूसरी चने के बेसन में मटर मिलाए जाने की पुष्टि हुई है। लैब की रिपोर्ट...