रुडकी, अगस्त 7 -- रुड़की के मालवीय चौक स्थित बैंक्वेट हॉल में फोनिक्स विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार को आठवें विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है। शिविर की शुरुआत उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ की गई। मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कई बार मरीजों को उन बीमारियों की जानकारी मिलती है, जिनका उन्हें पहले कोई अंदेशा नहीं होता...